S. D. JAIN MODERN SCHOOL

(A Trusted name in the field of Education)


Affiliated to CBSE, New Delhi | Affiliation No: 430048

S. D. JAIN MODERN SCHOOL

(A Trusted name in the field of Education)
Affiliated to CBSE, New Delhi | Affiliation No: 430048
विद्यालय के सभाकक्ष में मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर के प्रधानाचार्य श्री चेतन दाल वाला एवं प्रधानाध्यापक श्री किरण कटारिया ने कार्य का शुभारंभ किया । बहुमुखी प्रतिभा के धनी छात्रों ने गणेश वंदना से कार्यक्रम का शंखनाद किया सरस्वती वंदना करने के पश्चात नाटक , कविता, गीत एवं नुक्कड़ नाटक के माध्यम से हिंदी भाषा की सरलता स्वच्छता एवं निर्भीकता पर बहुत सुंदर प्रस्तुति की । प्रधान अध्यापक महोदय ने भी हिंदी भाषा में महत्ता पर अपना विचार व्यक्त किया तथा हिंदी विभाग के साथियों एवं कार्यक्रम में भाग लेने वाले बच्चों की प्रशंसा करते हुए धन्यवाद दिया ।