विद्यालय के सभाकक्ष में मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर के प्रधानाचार्य श्री चेतन दाल वाला एवं प्रधानाध्यापक श्री किरण कटारिया ने कार्य का शुभारंभ किया । बहुमुखी प्रतिभा के धनी छात्रों ने गणेश वंदना से कार्यक्रम का शंखनाद किया सरस्वती वंदना करने के पश्चात नाटक , कविता, गीत एवं नुक्कड़ नाटक के माध्यम से हिंदी भाषा की सरलता स्वच्छता एवं निर्भीकता पर बहुत सुंदर प्रस्तुति की । प्रधान अध्यापक महोदय ने भी हिंदी भाषा में महत्ता पर अपना विचार व्यक्त किया तथा हिंदी विभाग के साथियों एवं कार्यक्रम में भाग लेने वाले बच्चों की प्रशंसा करते हुए धन्यवाद दिया ।